चुकंदर में विटामिन सी, पोटेशियम, आयरन, जिंक फोलिक एसिड, मैग्नीज तथा अन्य कई पोषक तत्व पाए जाते हैं चुकंदर का जूस, ऑयली स्किन के लिए लाभदायक है और एक्ने व पिंपल को दूर कर सकता है. इसके साथ गाजर या खीरा मिक्स कर के अगर जूस बना कर पीया जाए, तो इससे स्किन हेल्थ में बहुत सुधार होता है.

स्किन को हेल्दी बनाने के लिए 

जो लोग हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हैं उन्हें सर्दी के मौसम में चुकंदर जरूर खाना चाहिए. इस सुपरफूड में पोटेशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिसका बीपी कंट्रोल हो सकता है और ब्लड फ्लो सही तरीके से होने लगता है.

ब्लेड प्रेशर कंट्रोल में मदद करता है

चुकंदर खराब कोलेस्टॉल को भी कम करता है क्योंकि इसमे फाइबर,फ्लेवोनॉयड्स और बेटा सायनिन काफी मात्रा में मौजूद होता है, जो एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है।

खराब कोलेस्टॉल को कम करे

काफी लोगों को अक्सर पेट में गड़बड़ी की शिकायत होती है, क्योंकि इसमें मौजूद फाइबर और प्रो बायोटिक हमारे पेट को फायदे पहुंचाते हैं. इससे कब्ज और गैस की समस्या दूर हो सकती है.

डाइजेशन System को अच्छा रखता है

चुकंदर खाने से दिमाग तंदुरुस्त और फ्रेश रहता है क्योंकि इसमें नाइट्रेट होता है जो दिमाग़ को तंदुरुस्त रखने में मदद करता है। चुकंदर कैल्शियम का अच्छा स्रोत है। इसे खाने से हमारी हड्डियां और दांत मज़बूत होते हैं।

दिमाग को रखे तंदुरुस्त और हड्डियां मज़बूत बनाता है